Residents in Balrampur Face Power Outages Amid Heatwave Threaten Protest अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार, बढ़ रहा लोगों का ओक्रोश, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsResidents in Balrampur Face Power Outages Amid Heatwave Threaten Protest

अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार, बढ़ रहा लोगों का ओक्रोश

Balrampur News - बलरामपुर के मोहल्लों में बिजली आपूर्ति में कमी और बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं। पिछले कुछ दिनों में अघोषित बिजली कटौती के कारण ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ रहा है। यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 9 May 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार, बढ़ रहा लोगों का ओक्रोश

आंदोलन की चेतावनी एक फीडर के सहारे की जा रही मोहल्लों की बिजली आपूर्ति, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान निर्धारित रोस्टर के अनुरूप गांवों में नहीं मिल पा रही बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बेहाल बलरामपुर, संवाददाता। नगर क्षेत्र के आधा दर्जन मोहल्लों में गुरुवार रात करीब पांच घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान दिखे। देर रात बिजली कटी तो लोग गर्मी से बिलबिला उठे। बढ़ती गर्मी में अघोषित बिजली कटौती लोगों पर भारी पड़ रही है। कभी लोकल फाल्ट तो कभी ऊपर से कटौती के नाम पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल कर दी जाती है।

ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। भीषण गर्मी में लोग रात में चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि यदि आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं नगर के मोहल्लों की बिजली तीन के बजाय एक फीडर से की जा रही है। दो फीडर पिछले एक साल से बंद पड़े हैं। बंद पड़े दो फीडरों को दुरुस्त कराए जाने का अभी कोई सार्थक प्रयास होता नहीं दिख रहा। जिले में 132केवी उपकेन्द्र बलरामपुर, इटईमैदा व तुलसीपुर शीतलापुर के नाम से तीन बिजली घर हैं। इन्हें 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र घूघुलपुर से बिजली की आपूर्ति होती है। 33/11 केवी के 22 बिजली घर हैं। रेहरा बाजार व गैंड़ास बुजुर्ग को मनकापुर बिजली घर से आपूर्ति प्राप्त होती है। 22 बिजली घरों में 11 केवीए के कुल 75 फीडरों के सहारे जिले की बिजली आपूर्ति होती है। मुख्यालय पर बलरामपुर टाउन, भगवतीगंज व पूरबटोला में 11केवीए के बिजली घर हैं। पूरब टोला में तुलसीपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप व रामलीला फीडर हैं। जिसमें भंडारखाना व रामलीला फीडर पिछले एक साल से बंद हैं। खलवा, पूरबटोला, भंडारखाना, मेवालाल तालाब, तुलसीपुर रोड, डिग्री कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, सिटी पैलेस, टेढ़ी बाजार, मेजर चौराहा व चूड़ी मंडी तक बिजली आपूर्ति तुलसीपुर फीडर से की जा रही है। दो फीडर खराब होने के कारण सारा लोड तुलसीपुर रोड फीडर पर पड़ता है। अत्यधिक लोड पड़ने पर बिजली ट्रिप कर जाती है। फाल्ट कहां से होता है उसे ढूंढने में लगभग आधा घंटे का समय लग जाता है। यदि पांच बार लाइन ट्रिप करती है तो उसे दुरुस्त करने में लगभग ढाई घंटे निकल जाते हैं। कोट नगर के भंडारखाना बिजली घर से जुड़े दो फीडर बंद पड़े हैं। जिसे दुरुस्त कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बिजली खराबी की सूचना मिलते ही उसे युद्ध स्तर पर दुरुस्त कराया जाता है। अतुल कुमार, प्रभारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बलरामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।