Police Officer Penalized for Contempt of Court in Araria District जवाब नहीं देने पर थानेदार का वेतन कटा, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Officer Penalized for Contempt of Court in Araria District

जवाब नहीं देने पर थानेदार का वेतन कटा

अररिया जिले के जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा को न्यायालय के आदेश की अवहेलना के लिए दोषी ठहराया गया है। शो-कोज नोटिस का जवाब न देने पर उनकी वेतन से प्रतिदिन 500 रुपये की कटौती की जाएगी। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 10 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
जवाब नहीं देने पर थानेदार का वेतन कटा

अररिया। जिले के जोकीहाट थानाध्यक्ष के द्वारा समय सीमा के अंदर शो-कोज नोटिस का जवाब नहीं देने पर न्यायालय आदेश की अवहेलना, कर्तव्यहीनता व लापरवाही का दोषी मानते हुए उत्पाद न्यायधीश-02 संतोष कुमार गुप्ता ने जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के विरुद्ध अवमानना मानते हुए आठ मई 2025 से लेकर जबतक शो-कॉज दाखिल नहीं किया जाता है, तबतक थानाध्यक्ष के वेतन से प्रतिदिन 500/- रुपये की कटौती की जायेगी तथा यह राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया के खाते में जमा कराई जाएगी। साथ ही सेवा पुस्तिका में वेतन कटौती की प्रविष्टि करने व उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।

बताया जाता है कि जोकीहाट थाना कांड संख्या 118/2025 के अभियुक्त राकेश कुमार से थानाध्यक्ष मोबाईल, 3600 रुपये नगद, चांदी का ब्रेसलेट व सोने का बजरंग बली लॉकेट जब्त किया था। जिसका जिक्र प्रार्थमिकी में नही किया और न जब्ती सूची बनायी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।