Deputy CMO Inspects Ayushman Health Center Finds It Closed Orders Action बंद मिला आयुष्मान आरोग्य केंद्र, वेतन कटौती का निर्देश, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDeputy CMO Inspects Ayushman Health Center Finds It Closed Orders Action

बंद मिला आयुष्मान आरोग्य केंद्र, वेतन कटौती का निर्देश

Maharajganj News - महराजगंज के बेलवा टीकर स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र का निरीक्षण करते समय डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने केंद्र को बंद पाया। वहां कोई सीएचओ नहीं था और एएनएम रीता गुप्ता ही मौजूद थीं। ग्रामीणों ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 10 May 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
बंद मिला आयुष्मान आरोग्य केंद्र, वेतन कटौती का निर्देश

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली ब्लॉक क्षेत्र के बेलवा टीकर स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र का डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह के निरीक्षण में बंद पाया गया। निरीक्षण के दौरान समय करीब 11.45 बजे केंद्र पर ताला लगा हुआ मिला। इसकी सूचना उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित विक्रम को दी। अधीक्षक ने बताया कि केंद्र पर वर्तमान में कोई सीएचओ की तैनात नहीं है। केवल एएनएम रीता गुप्ता की तैनाती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह केंद्र नियमित रूप से नहीं खुलता है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएमओ ने संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है।

डिप्टी सीएमओ ने केंद्र प्रभारी का एक दिन का वेतन काटने व अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। इस तरह की अनियमितता से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। डिप्टी सीएमओ ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।