Fire Breaks Out in Aharora Three Shops Burnt No Casualties Reported रहस्य परिस्थितियों में गुमटी में लगी आग, सामान जलकर राख , Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFire Breaks Out in Aharora Three Shops Burnt No Casualties Reported

रहस्य परिस्थितियों में गुमटी में लगी आग, सामान जलकर राख

Mirzapur News - अहरौरा में महुली चौमुंहानी के पास गुमटी में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। आग से एक सिलेंडर फट गया, जिससे आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने सुझबुझ से आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 10 May 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
रहस्य परिस्थितियों में गुमटी में लगी आग, सामान जलकर राख

अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर महुली चौमुंहानी के पास शुक्रवार की रात गुमटी में रहस्य मय परिस्थितियों में आग लग गई l आग से गुमटी में रखा सिलेंडर तेज धमाके के फट गया l जिससे आग ने भयावह रूप से लिया, लेकिन स्थानीय लोगों ने सुझबुझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया l किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई। आग से गुमटी रखा सामान जलकर राख हो गया। महुली चौराहे से अहरौरा बाज़ार के रास्ते पर गुमटी में अंडे की तीन दुकानें हैं l रात में गुमटी में आग लग जाने से तीनों गोमती धू धू कर जलने लगीं l यही नहीं आग की गर्मी पाते ही सिलेंडर धमाके के साथ फट गया l जिससे आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया l सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

चौकी प्रभारी अहरौरा नगर इन्दु भूषण मिश्र ने बताया कि आग पहले सुभाष पटेल की गोमती में लगी l देखते ही देखते बगल के विनोद कुमार और बबलू पटेल तीनों की गुमटी को आग ने चपेट में के लिया l जिससे तीनों गुमटी जलकर खाक हो गई। आग कैसे लगी अभी यह पता नहीं चल पाया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।