Teacher Suspended for Absence During Board Exam Duty in Karnailganj बोर्ड परीक्षा में कक्ष ड्यूटी से नदारद शिक्षक निलंबित, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsTeacher Suspended for Absence During Board Exam Duty in Karnailganj

बोर्ड परीक्षा में कक्ष ड्यूटी से नदारद शिक्षक निलंबित

Gonda News - बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर अनुपस्थित रहे सहायक अध्यापक हिमांशु शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। उनकी ड्यूटी श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में लगाई गई थी, लेकिन वह परीक्षा केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 10 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा में कक्ष ड्यूटी से नदारद शिक्षक निलंबित

खंड शिक्षा अधिकारी ने भेजी थी रिपोर्ट, बीएसए ने की कार्रवाई करनैलगंज, संवाददाता। बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी से नदारद रहने और विद्यालय में भी अनुपस्थित पाए जाने पर कंपोजिट विद्यालय रामपुर टेपरा में तैनात सहायक अध्यापक हिमांशु शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने यह कार्रवाई की है। बताया गया है कि शिक्षक हिमांशु शुक्ला की ड्यूटी श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज करनैलगंज में बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई गई थी। ड्यूटी की सूचना उन्हें समय से दी गई थी और उन्हें ड्यूटी रिसीव भी कराई गई थी।

इसके बाद भी वह न तो वे परीक्षा केंद्र पहुंचे और न ही परीक्षा अवधि के दौरान विद्यालय में उपस्थित रहे। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह, परीक्षा व्यवस्थापक और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर बीएसए को भेजी गई थी। जांच में शिक्षक की अनुपस्थिति और ड्यूटी में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद बीएसए ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।