Increased Vigilance at India-Nepal Border Amid Security Concerns नेपाल सीमा पर निगरानी जारी, सभी बीओपी की गई सक्रिय, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsIncreased Vigilance at India-Nepal Border Amid Security Concerns

नेपाल सीमा पर निगरानी जारी, सभी बीओपी की गई सक्रिय

Lakhimpur-khiri News - भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी, पुलिस और पीएसी ने सुरक्षा बढ़ा दी है। 24 घंटे निगरानी के साथ आईडी चेकिंग की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 10 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
नेपाल सीमा पर निगरानी जारी, सभी बीओपी की गई सक्रिय

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी, पुलिस और पीएसी लगातार निगरानी बनाए हुए है। मुख्य बार्डर से लेकर जंगल, नदी नालों के रास्तों पर सुरक्षा कर्मी 24 घंटे निगरानी करने के साथ बार्डर क्रास करने से चहलकदमी करने वालों की आईडी चेक करने का कार्य कर रहे हैं। एसएसबी के डीआईजी अनिल कुमार शर्मा और एएसपी प्रकाश कुमार ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत नेपाल सीमा पर खास निगरानी रखी जा रही है। भारत नेपाल के बीच खुली सीमा और स्लीपर सेल को लेकर बार्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल, पुलिस व खुफिया एजेंसी चौबीस घंटे नजर बनाए हुए है।

सीमा क्षेत्र में एसएसबी की सभी बीओपी सक्रिय मोड पर चल रहीं हैं। इसके साथ ही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवानों की छुट्टियां रद करते हुए सभी जवानों को बुला लिया गया है। इस संबंध में डीआईजी अनिल कुमार शर्मा ने भी जवानों के साथ बैठक कर दिए निर्देश जारी किए थे। वहीं बार्डर पर तैनात खुफिया विभाग भी बार्डर की गतिविधियों पर चौबीस घंटे आंख, कान नाक लगाए हुए है और बार्डर के हालात की जानकारी से अधिकारियों को अवगत करा रहा है। गौरीफंटा बार्डर पर तैनात एसएसबी जवान भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी चेक करने के बाद बार्डर क्रास करने दे रही है। जंगल से लेकर नदी नालों के रास्तों पर भी लगातार पेट्रोलिंग का कार्य किया जा रहा है। बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय मोड पर हैं। इसके अलावा सीमा क्षेत्र में ऑपरेशन कवच आउट पोस्ट को किया गया अलर्ट मोड पर रखा गया है। उधर नेपाल ने भी बार्डर संबंधित जानकारी हासिल करने के साथ ही आपराधिक गतिविधियों व आवागमन सहज बनाने को लेकर आने-जाने वाले नेपालियों की लिस्ट सहित अन्य मुद्दों पर अधिकारियों के साथ वार्ता की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।