निधि शर्मा बनीं बाल संसद की प्रधानमंत्री
लोहरदगा में शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को सामाजिक दायित्व और जिम्मेदारी का बोध कराने के लिए बाल संसद का गठन किया गया।...

लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा के वंदना सभा में विद्या भारती योजना के अनुसार बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, राजीव कुमार सिंह और प्रमेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से मां शारदे, ओंकार, भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन किया। प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने बताया कि बच्चों को जिम्मेदारी और सामाजिक दायित्वों को समझने के लिए बाल संसद का गठन किया जाता है। आचार्य राजीव सिंह ने कहा कि अनुशासन की भावना को जागृत करने की मंशा से यह बाल गठन किया गया है।
इस दौरान बाल संसद के गठन में बाल भारती में प्रधानमंत्री निधि कुमारी कक्षा नवम, उप प्रधानमंत्री सत्यम साहू कक्षा अष्टम, सेनापति आइरिस भगत, उप सेनापति अंशु तिग्गा। अनुशासन विभाग, स्वच्छता, घोष दल, शारीरिक खेल, चिकित्सा, ध्वनि, बागवानी, मध्यावकाश व्यवस्था, पेयजल इन पदों पर चयनित विद्यार्थियों को दायित्व दिया गया। मौके पर 17 विभाग के 38 सदस्यों ने शपथ लिया। शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि बाल संसद एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार काम करती है। बाल संसद एक ऐसा मंच है। जहां बच्चे अपने विचार एवं अनुभवों को स्वतंत्र रूप से प्रेषित करते हैं। सभी चयनित अधिकारी को बाल संसद की गरिमा और दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। धन्यवाद ज्ञापन प्रमेंद्र सिंह ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।