Villagers Outraged as Mysterious Bamboo Markings Appear in Fields किसानों को बिना बताए लगा दी नम्बरिंग वाली पट्टी और झंडी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsVillagers Outraged as Mysterious Bamboo Markings Appear in Fields

किसानों को बिना बताए लगा दी नम्बरिंग वाली पट्टी और झंडी

Lakhimpur-khiri News - ग्राम बेहड़ा मुल्तान में ग्रामीणों के खेतों में बिना सूचना के लाल और नीले रंग की बांस की पट्टियाँ लगाई गई हैं। ग्रामीण आश्चर्यचकित और आक्रोशित हैं, यह जानकर कि ये नंबरिंग और झंडियाँ किस कारण से लगाई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 10 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को बिना बताए लगा दी नम्बरिंग वाली पट्टी और झंडी

क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा मुल्तान में ग्रामीणों को बगैर कोई सूचना दिए उनके खेतों में नंबरिंग कर लाल और नीले रंग से रंगी हुई बांस की कई पट्टी लगा दी गई। कुछ जगहों पर झंडी भी बांधी गई हैं। जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित और आश्चर्य चकित हैं। उनका कहना है आखिर यह किस वजह से लगाई गई हैं। बेहड़ा मुल्तान इलाके से निकली नहर पटरी से मिले हुए विक्रम वर्मा, नवनीत वर्मा, डोरेलाल सुभाष वर्मा, प्रमोद वर्मा समेत कई लोगों के खेतों में एक लाइन से कुछ दूरी के फ़ासले से नंबरिंग डालकर रंग से प्रिंट की गई बांस की पट्टी लगाई गई हैं।

सम्बंधित स्थान को चूना डालकर गोल व तिकोना किया गया है। यह प्रक्रिया ग्रामीणों के लिए रहस्य बनी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी प्रकार की सर्वे हो सकती है। इसकी वास्तविकता क्या है। इस समय खेतों में गन्ने की फसल तैयार हो रही है। ग्रामीणों नें संबंधित गतिविधियों को अंजाम देने बाले जिम्मेदार विभाग एवं संस्था के लोगों द्वारा किसानों को जानकारी देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।