अपहरण के बाद चलती कार में किशोरी से गैंगरेप, सहेली को कार से रौंदकर मार डाला, तीन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा से दो सहेलियों को नौकरी का झांसा देकर अपहरण कर गैंगरेप और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण के बाद मेरठ में लाकर एक लड़की से चलती कार में गैंगरेप किया गया।

ग्रेटर नोएडा से दो सहेलियों को नौकरी का झांसा देकर अपहरण कर गैंगरेप और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण के बाद मेरठ में लाकर एक लड़की से चलती कार में गैंगरेप किया गया और विरोध करने पर उसकी सहेली को मेरठ में चलती कार से फेंककर रौंद कर मार डाला। गैंगरेप पीड़ित लड़की ने खुर्जा में आरोपियों की कार से कूदकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खुर्जा कोतवाली में अपहरण, हत्या और गैंगरेप की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, मेरठ में नौ मई की देररात कार से कुचली गई मृतका की शिनाख्त की गई। दोनों सहेलियां शादी समारोह वेलकम गर्ल का काम करती थीं।
खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में गैंगरेप पीड़िता ने बताया कि वह जिला प्रतापगढ़ के थाना चिलविला की रहने वाली है और अपने मामा के साथ नोएडा में रहती है। 6 मई को उसके परिचित अमित नामक युवक ने नौकरी दिलाने की बात कही और साथ चलने को कहा। शाम को किशोरी, बिहार के छपरा निवासी अपनी सहेली के साथ सूरजपुर कोर्ट नम्बर 3 के सामने पहुंची, जहां अमित ने दोनों को कार में बैठा लिया। अमित के साथ उसका दोस्त संदीप भी था। देररात अमित ने अपने एक अन्य साथी को भी कार में साथ ले लिया।
आरोप है कि कार में आरोपियों ने उन्हें जबरदस्ती बीयर पिलाई और मेरठ इलाके में ले जाकर मारपीट करते हुए चलती कार में गैंगरेप किया। किशोरी ने बताया कि उसकी सहेली ने विरोध किया तो उसे हाईवे पर चलती कार से फेंककर रौंद दिया। इसके बाद वहां से एक सुनसान जगह ले जाकर तीनों आरोपियों ने दोबारा उसके साथ गैंगरेप किया। सात मई की सुबह आरोपी उसे खुर्जा लेकर पहुंचे, यहां वह किसी तरह कार से निकल भागी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मुठभेड़ में तीनों आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर खुर्जा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम लगाई। शनिवार को अरनियां क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बाग में गैंगरेप के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर निवासी संदीप और गाजियाबाद निवासी गौरव को गोली लगी, जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। तीसरे आरोपी अमित को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस और मृतका का मोबाइल बरामद किया गया है।
मेरठ में मिली थी लावारिस हालत में लाश
सात मई को मेरठ के जानी क्षेत्र में पुलिस को एक लड़की की लाश मिली थी। पुलिस ने हादसा मानकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिली। इसी बीच गैंगरेप पीड़ित को लेकर छानबीन करने मेरठ पहुंची खुर्जा पुलिस को अज्ञात लाश के बारे में पता चला तब 9 मई को लड़की की शिनाखत हुई।
बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा, किशोरी ने गैंगरेप और सहेली की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की लाश मेरठ के जानी थानाक्षेत्र में बरामद की गई थी, उसका पोस्टमार्टम मेरठ से कराया जा रहा है। बाकी कार्रवाई प्रचलित है।