अतरौली में वसूली करने गये संग्रह अमीन को पीटा
Hardoi News - अतरौली, संवाददाता। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम चमरटोला में वसूली करने आये संग्रह अमीन को लोगों ने पीट दिया। लोगों का कहना था कि जब सरकार ने सब रुपये

अतरौली। अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम चमरटोला में वसूली करने आये संग्रह अमीन को लोगों ने पीट दिया। लोगों का कहना था कि जब सरकार ने सब रुपये माफ कर दिए है तो यह वसूली करने कैसे आ गया। लखनऊ के कृष्णा नगर मानस नगर निवासी संग्रह अमीन रामबाबू ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह तहसील संडीला में संग्रह अमीन के पद पर तैनात हैं। शनिवार को ग्राम चचरी को वसूली करने गया था। उसके बाद चमरटोला में प्रभू के यहां सरकारी बकाया वसूली करने पहुंचा। जहां पर लोग सरकारी रुपया माफ हो जाने को कहते हुए वसूली क्यों पर भिड़े गये।
वहां एकत्र हुए कुछ लोग गाली गलौज कर मारपीट और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिया। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर तहरीर दिया है। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।