FDA Raids Medical Store in Faridabad for Illegal Sale of MTP Kits स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFDA Raids Medical Store in Faridabad for Illegal Sale of MTP Kits

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

फरीदाबाद में जिला औषधि नियंत्रण कार्यालय ने शनिवार को आदर्श नगर में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहाँ पर अवैध रूप से बेची जा रही एमटीपी किट पकड़ी गई। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को शिकायत दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 10 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला औषधि नियंत्रण कार्यालय (एफडीए) की टीम ने शनिवार को बल्लभगढ़ के आदर्श नगर, सुभाष कॉलोनी में मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। कार्रवाई दौरान ड्रग्स कंट्रोलर प्रवीन राठी और पूजा चौधरी ने अवैध रूप से बेची जा रही एमटीपी किट पकड़ी हैं। मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आदर्श कॉलोनी के एक मेडिकल स्टोर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने एक डमी ग्राहक बना कर दुकान पर भेजा और एमटीपी किट खरीदी।

मौके पर टीम को इशारा कर दिया। इसके तुरंत बाद टीम ने छापा मारा। दुकान मालिक अमित मौके पर मौजूद मिला, जिसने स्वयं डमी ग्राहक को एमटीपी किट सौंपी थी। तलाशी के दौरान डमी ग्राहक को दी गई एक किट के अलावा एक और एमटीपी किट बरामद की गई। जब अमित से इन किट्स का खरीद-बिक्री रिकॉर्ड मांगा गया तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। एसएमओ ने मेडिकल स्टोर के खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत आदर्श नगर पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराई। जिला औषधि नियंत्रक संदीप, गहलेन ने बताया कि टीम ने आदर्श नगर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक को अवैध रूप से एमटीपी बेचते पकड़ा है। पुलिस में शिकायत दे दी है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।