स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा
फरीदाबाद में जिला औषधि नियंत्रण कार्यालय ने शनिवार को आदर्श नगर में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहाँ पर अवैध रूप से बेची जा रही एमटीपी किट पकड़ी गई। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को शिकायत दी है और...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला औषधि नियंत्रण कार्यालय (एफडीए) की टीम ने शनिवार को बल्लभगढ़ के आदर्श नगर, सुभाष कॉलोनी में मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। कार्रवाई दौरान ड्रग्स कंट्रोलर प्रवीन राठी और पूजा चौधरी ने अवैध रूप से बेची जा रही एमटीपी किट पकड़ी हैं। मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आदर्श कॉलोनी के एक मेडिकल स्टोर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने एक डमी ग्राहक बना कर दुकान पर भेजा और एमटीपी किट खरीदी।
मौके पर टीम को इशारा कर दिया। इसके तुरंत बाद टीम ने छापा मारा। दुकान मालिक अमित मौके पर मौजूद मिला, जिसने स्वयं डमी ग्राहक को एमटीपी किट सौंपी थी। तलाशी के दौरान डमी ग्राहक को दी गई एक किट के अलावा एक और एमटीपी किट बरामद की गई। जब अमित से इन किट्स का खरीद-बिक्री रिकॉर्ड मांगा गया तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। एसएमओ ने मेडिकल स्टोर के खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत आदर्श नगर पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराई। जिला औषधि नियंत्रक संदीप, गहलेन ने बताया कि टीम ने आदर्श नगर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक को अवैध रूप से एमटीपी बेचते पकड़ा है। पुलिस में शिकायत दे दी है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।