एक फार्मासिस्ट के सहारे सौ शैय्या अस्पताल
Kannauj News - छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल में केवल एक फार्मासिस्ट काम कर रहे हैं, जबकि पहले आधा दर्जन थे। फार्मासिस्टों की कमी के कारण अस्पताल में अव्यवस्थाएं हैं और स्टाफ नर्सें दवाओं का वितरण कर रही हैं। गर्मी...
छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल पिछले कई दिनों से केवल एक फार्मासिस्ट के सहारे हैं। हालांकि यहां पहले लगभग आधा दर्जन फार्मासिस्टों की तैनाती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या घटती चली गई है। ऐसे में फार्मासिस्टों का कामकाज स्टाफ नर्से से कराया जा रहा है। फार्मासिस्टों की कमी के चलते अस्पताल में अव्यवस्थाएं बनी हुई है। वहीं मरीजों की भीड़ के चलते औषधि वितरण काउंटर पर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल की शुरूआत वर्ष 2016 से हुई थी। उस दौरान अस्पताल में डाक्टरों के साथ ही फार्मासिस्ट की अच्छीखासी संख्या थी। स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक उस दौरान लगभग आधा दर्जन फार्मासिस्टों की तैनाती थी, लेकिन दो फार्मासिस्टों का निधन हो जाने, तो कई का ट्रांसफर होने के चलते धीरे-धीरे यह संख्या घटती चली गई।
इस समय अस्पताल में महज एक फार्मासिस्ट विवेक कटियार हैं। फार्मासिस्ट की कमी के चलते अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्थाएं बनी हुई है। यहां तक कि फार्मासिस्टों का काम भी अब स्टाफ नर्सों से कराया जा रहा है। औषधि वितरण कक्ष में स्टाफ नर्सों से दवाएं वितरित कराई जा रही हैं, तो इमरजेंसी वार्ड में लिखा-पढ़ी काम के साथ ही मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराने तक की जिम्मेदारी उन्हीं की है। फार्मासिस्टों की कमी के चलते अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्थाएं बनी हुई है। वही इस भीषण गर्मी में अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते औषधि वितरण काउंटर के बाहर मरीजों की प्रतिदिन जुट रही भीड़ के चलते अफरा-तफरी की स्थिति तक पैदा हो जाती है। इस संबंध में सीएमएस डॉ.सुनील कुमार सिंह का कहना है कि अस्पताल में फार्मासिस्टों की काफी कमी है। शासन को पत्र भेज फार्मासिस्ट उपलब्ध कराने की डिमांड भेजी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।