आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक
Kannauj News - हसेरन के सकतपुर गांव में शनिवार को चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। आग ने तेजी से फैलकर घर में रखा सभी सामान नष्ट कर दिया। क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। ग्रामीणों ने आग बुझाने का...

हसेरन, संवाददाता। हसेरन विकास खण्ड के सकतपुर गांव में शनिवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई। आग से घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को भेज दी। सकतपुर गांव निवासी कलावती पत्नी नन्दलाल दोपहर में घर में खाना बना रही थी। उसी दौरान अचानक चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपेटे देख आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया था।
घटना की जानकारी पर क्षेत्रीय लेखपाल व काननूगो ने भी गांव पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।