National Lok Adalat Resolves Long-Pending Cases in Gopalganj दशकों से कोर्ट का चक्कर काट रहे पक्षकारों को मिली राहत , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsNational Lok Adalat Resolves Long-Pending Cases in Gopalganj

दशकों से कोर्ट का चक्कर काट रहे पक्षकारों को मिली राहत

गोपालगंज में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सुलह के माध्यम से निपटारा किया गया। 26 साल पुराना मारपीट का मामला, 20 साल पुराना चोरी का केस और अन्य विवाद सुलझाए गए। अदालती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 10 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
दशकों से कोर्ट का चक्कर काट रहे पक्षकारों को मिली राहत

गोपालगंज,विधि संवाददाता। स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में वर्षों से लंबित कई मामलों का निपटारा आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से किया गया। दशकों से कोर्ट के चक्कर काट रहे पक्षकारों को राहत मिली और मुकदमों से मुक्ति पाकर उनके चेहरे खिल उठे। केस-1: 26 साल पुराना मारपीट का मामला समाप्त नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ला निवासी धनु पटवा द्वारा वर्ष 1999 में दर्ज कराए गए मारपीट के मामले में आखिरकार सुलह हो गई। शत्रुघ्न पटवा समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज था। लोक अदालत में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के समझाने पर आपसी सहमति बनी और मामला समाप्त हो गया।

केस-2: पिता की मौत के बाद पुत्र ने किया 20 साल पुराने केस में समझौता उचकागांव थाना के लखना खास गांव में हुई मारपीट और चोरी की घटना को लेकर बच्चा चौधरी ने ध्रुव चौधरी समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वर्षों तक अदालत में तिथि पर तिथि पड़ती रही और इस दौरान सूचक और एक अभियुक्त की मौत भी हो गई। आखिरकार मृतक सूचक के पुत्र ने लोक अदालत में सुलह कर केस समाप्त कराया। केस-3: चिकित्सक और स्वास्थ्य पदाधिकारी के बीच खत्म हुआ विवाद वर्ष 2019 में सदर अस्पताल के आयुष चिकित्सक डॉ. आफताब आलम और तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के बीच हुए विवाद का मामला भी सुलझ गया। डॉ. आलम द्वारा दर्ज मारपीट व चोरी के मुकदमे को लोक अदालत में अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी के प्रयास से सुलझा लिया गया। केस-4: नगर परिषद के 16 प्रकरणों का हुआ समाधान नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक थैलों व अतिक्रमण के मामलों में 16 दुकानदारों को नोटिस दिया गया था। राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी मामलों का 2500-2500 रुपये जुर्माना लेकर प्री-लिटिगेशन स्तर पर ही निष्पादन कर दिया गया। अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी ने जुर्माना जमा कर विवाद समाप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।