Uttar Pradesh Teachers Union Protests Summer Camp Orders Calls for Action शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया शैक्षणिक कार्य, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUttar Pradesh Teachers Union Protests Summer Camp Orders Calls for Action

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया शैक्षणिक कार्य

Agra News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने महानिदेशक द्वारा समर कैंप के आदेश का विरोध किया। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और इसे गैर जिम्मेदाराना बताया। संघ ने 21 मई से 10 जून तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 10 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया शैक्षणिक कार्य

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) के स्कूलों में समर कैंप लगाने के आदेश का विरोध किया। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। इसे विधि विरुद्ध, गैर जिम्मेदाराना व माध्यमिक एक्ट में प्राविधानित नियमों, विनियमों के परे बताया। संघ के डॉ. भोज कुमार शर्मा ने कहा कि महानिदेशक के इस तरह के आदेश से सरकार की छवि शिक्षक व कर्मचारियों की नज़र में धूमिल करने का कत्सित प्रयास ही कहा जा सकता है। शिक्षक को कोई उपार्जित अवकाश नहीं मिलता। प्रतिकर की भी व्यवस्था नहीं है। अवकाश के बीच कार्यावधि का नकदीकरण भी नहीं है।

ऐसे में शिक्षकों से इस तरह का कार्य लेना उनका शोषण करना है। इसे माध्यमिक शिक्षक संघ किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा। ग्रीष्मावकाश को भी विधि विरुद्ध वर्किंग दिवस के रूप में परनीत करना किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। हम इसके विरुद्ध निर्णायक संघर्ष का विगुल बजा देंगे। 21 मई से 10 जून तक के इस कार्यदिवस का या तो नकदीकरण का आदेश जारी हो अथवा आदेश को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्षभर रविवार को भी कार्यदिवस में तब्दील किया जा रहा है, जो यथोचित व न्यायोचित नहीं है। अध्यापक सिर्फ अध्यापन कार्य करें, इस आशय का आदेश उच्च न्यायालय का भी है। जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रानी शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक यह आदेश वापस नहीं होगा तब तक माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेगा। अगर 20 मई तक इस आदेश को वापस ले नहीं लिया तो 21 मई को महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) का घेराव किया जाएगा। काली पट्टी बांधकर विरोध करने वालों में लक्ष्मी रानी शर्मा, भीष्म पाल सिंह, दिनेश चंद्र गुप्ता, अनुराधा तोमर, सोनम, रामवीर सिंह प्रथम, चूड़ामणि सिंह, धीरज सिंह धाकड़ आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।