Police Officer Accused of Sexual Exploitation Under False Marriage Pretense in Hardoi दरोगा ने दी धमकी, काटकर बोरे में भर फेंक दूंगा, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPolice Officer Accused of Sexual Exploitation Under False Marriage Pretense in Hardoi

दरोगा ने दी धमकी, काटकर बोरे में भर फेंक दूंगा

Hardoi News - हरदोई में एक युवती ने गाजियाबाद के उप निरीक्षक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी ने उसे शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 10 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
दरोगा ने दी धमकी, काटकर बोरे में भर फेंक दूंगा

हरदोई। गाजियाबाद के इंद्रपुरी में तैनात उप निरीक्षक पर कोतवाली शहर में एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने काटकर बोरे में भरकर फेंकने की धमकी दी। शहर के एक कॉलोनी निवासी युवती ने बताया कि बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के हिमसा गांव निवासी उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश वर्तमान में गाजियाबाद के इंद्रपुरी थाने में तैनात हैं। फेसबुक से दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी। फिर एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत होने लगी। युवती का कहना है कि दोनों के बीच चार महीने तक बातें होती रहीं।

24 अगस्त, 2022 को सूर्य प्रकाश उससे मिलने हरदोई शहर आया। यहां पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इसके बाद उसे कई बार गाजियाबाद बुलाया। तीन मार्च, 2025 को आरोपी ने उससे शादी करने से मना कर दिया। दो मई को उससे मिलने गाजियाबाद गई। तब आरोपी ने बताया कि वह ऋषिकेश में है। ज्यादा शादी का दबाव बनाओगी तो काटकर बोरे में भरकर फेंक देंगे। इसके बाद महिला ने कोतवाली शहर में तहरीर दी। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।