Wedding Chaos Groom s Father s Bag with 50 000 Goes Missing 50 हजार की टप्पेबाजी, मुकदमा दर्ज, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsWedding Chaos Groom s Father s Bag with 50 000 Goes Missing

50 हजार की टप्पेबाजी, मुकदमा दर्ज

Sultanpur News - मोतिगरपुर में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के पिता का बैग गायब हो गया, जिसमें 50,000 रुपये थे। यह घटना गुरुवार की शाम हुई जब वह बारातियों का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 10 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
50 हजार की टप्पेबाजी, मुकदमा दर्ज

मोतिगरपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के दियरा चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब शादी समारोह के दौरान दूल्हे के पिता का बैग गायब हो गया। जिसमें 50 हजार रुपए थे। यह घटना गुरुवार की शाम उस वक्त हुई जब पीड़ित बारातियों के इंतजार में गाड़ी खड़ी करके उतरकर पान लेने लगा था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कुड़वार थाना क्षेत्र के रविंद्र दुबे खरकपुर भदरहा गांव निवासी हैं। उनके बेटे सूरज दुबे की बारात आठ मई को लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौपरिया गांव जा रही थी। शादी की तैयारियों में जुटे रविंद्र दूबे गुरुवार की शाम लखनऊ-बलिया हाईवे पर स्थित दियरा चौराहे से सौ मीटर पहले गुमटी के पास बगल मे गाडी खड़ी कर बारातियों का इंतजार करने के लिए सड़क किनारे खड़े हो गए।

इसी बीच वह पान लेने लगे और जब लौटे तो उनका बैग गायब था। बैग में लगभग 50 हजार रुपए नकद रखे गए थे। जो शादी के खर्च के लिए थे। घटना की सूचना मिलते ही मोतिगरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई ताकि आरोपी का सुराग मिल सके। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, विधिक कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।