Shaurya Divas Celebrated by Devband India Development Council to Honor Brave Soldiers बाला सुदंरी शाखा ने मनाया शौर्य दिवस, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsShaurya Divas Celebrated by Devband India Development Council to Honor Brave Soldiers

बाला सुदंरी शाखा ने मनाया शौर्य दिवस

Saharanpur News - देवबंद भारत विकास परिषद की बाला सुंदरी शाखा ने वीर सैनिकों के सम्मान में शनिवार को शौर्य दिवस मनाया। शाखा की अध्यक्ष सुमन सिंघल और पूजा गर्ग ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 11 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
बाला सुदंरी शाखा ने मनाया शौर्य दिवस

देवबंद भारत विकास परिषद की बाला सुंदरी शाखा ने वीर सैनिकों के सम्मान मे शनिवार को शौर्य दिवस मनाया। इस दौरान शाखा वीरों के अदम्य साहस और वीरता को नमन किया। बाला सुंदरी शाखा की अध्यक्षा सुमन सिंघल और पूजा गर्ग ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सेना के अदम्य साहस की सराहना की। इस दौरान उन्होंने परिषद की सदस्याओं को आपात स्थिति में सरकार की गाइडलाइन का पालन करने को विस्तार से समझाया। डॉ. कांता त्यागी और तनुजा कपूर ने पर्यावरण संबंधी व देशहित के लिए तन-मन-धन से न्योछावर होने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने ब्रह्मपुरी कॉलोनी गेट पर गर्मी से निजात दिलाने को राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की।

इस दौरान रेखा, गीता, वर्षा, अल्पना, दीप्ति, स्मिता, रीटा और डिंपल आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।