Saharanpur Celebrates 168th Anniversary of First War of Independence with Tribute to Martyrs जयकारों से गूंजा शहीद स्मारक, अधिकारियों व राजनेताओं ने शहीदों को किया नमन, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Celebrates 168th Anniversary of First War of Independence with Tribute to Martyrs

जयकारों से गूंजा शहीद स्मारक, अधिकारियों व राजनेताओं ने शहीदों को किया नमन

Saharanpur News - सहारनपुर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 168 वीं जयंती पर शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 11 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
जयकारों से गूंजा शहीद स्मारक, अधिकारियों व राजनेताओं ने शहीदों को किया नमन

सहारनपुर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 168 वीं जयंती पर शनिवार को ललता बाजार (लोहा बाजार) स्थित शहीद स्मारक ‘भारत माता की जय‘, ‘देश के शहीद अमर रहे,‘देश के जवानों की जय के नारों से गूंज उठा। ललता पन्ना शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में नगर निगम के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, राजनेताओं एवं शहर के गणमान्य लोगों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर अपनी भावांजलि अर्पित की। सबसे पहले पुलिस गारद द्वारा सलामी दी और मंडलायुक्त अटल कुमार राय, महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, शहीद भगतसिह के भतीजे किरणजीत सिंह संधु, स्वतंत्रता सेनानी ललता प्रसाद अख्तर के पुत्र श्यामलाल बंसल, समाजसेवी त्रिलोकचंद गुप्ता, समिति के अध्यक्ष जयनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र आज़म व व्यापारी नेता शीतल टण्डन ने ध्वजारोहण किया।

मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने 1857 के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 1857 के विद्रोह को अंग्रेज शासकों ने एक साजिश के तहत सिपाही का विद्रोह बताया था, लेकिन यह किसी सिपाही या राजाओं का विद्रोह नहीं, देश की जनता का विद्रोह था। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि शहीद स्मारक पर जिस पीपल के वृक्ष पर क्रांतिकारियों को फांसी पर लटकाया गया था, वह कोई मामूली वृक्ष नहीं बल्कि पूजा का केंद्र है, तपस्थली है। शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू ने कहा कि देश को यह आजादी बड़े बलिदानों और संघर्ष से मिली है। आजादी को क्षुण बनाये रखने के लिए हमारे जवान पर संघर्ष कर रहे हैं, हमारा दायित्व है कि हम अपने भीतर आजादी के उस जज्बे को बनाये रखें। समाजसेवी त्रिलोकचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल व शीतल टण्डन ने भी शहीदों को नमन करते हुए सीमाओं पर शौर्य का प्रदर्शन कर रहे देश के जवानों को जिंदाबाद कहा। पार्षद मयंक गर्ग, भाजपा नेता राजकुमार राजू, व्यापारी नेता शैलेंद्र भूषण गुप्ता, जयदीप जैन सहित स्कूलों के शिक्षकों एवं बाजार के व्यापारियों ने भी जयकारे लगाते हुए शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।