उपभोक्ताओं को शेड्यूल से दें बिजली, राजस्व वसूली लक्ष्य पूरा करें अधिकारी
Maharajganj News - समीक्षा बैठकपूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में बिजली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने

महराजगंज, हिटी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में बिजली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को शेड्यूल के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली देने और शत-प्रतिशत राजस्व वसूली लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने कहा कि बिजली अधिकारी विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान दें। विशेष परिस्थितियों को छोड़ बिजली कटौती नही होनी चाहिए। इसके लिए एक्सईएन और एसडीओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करें। खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने का कार्य करें।
बिजली से जनहानि को रोकने के लिए उन्होंने विद्युत उपकेंद्रों और वितरण ट्रांसफार्मरों पर सुरक्षा प्रणाली लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने आईडीएफ और आरडीएफ को शून्य करने के साथ ही उपभोक्ताओं के बिल का संशोधन कर शत-प्रतिशत राजस्व वसूली लक्ष्य पूरा करने का कार्य करें। कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के हिसाब से स्मार्ट मीटर लगाया जाय। ऑनलाइन समीक्षा में किसी तरह की मनमानी या लापरवाही मिलने पर कार्रवाई तय है। इसके पहले उन्होंने विद्युत उपकेंद्र बैकुंठपुर और वर्कशाप का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्य करते हुए किसी कर्मचारी की बिजली से मौत नही होनी चाहिए। इसके लिए सभी लाइनमैनों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जाय। समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता विनोद कुमार आर्या, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसई वाईपी सिंह के अलावा सभी एक्सईएन और एसडीओ शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।