आरोप: दो साल से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने नहीं उठने दिया राशन
Ayodhya News - नगर पंचायत खिरौनी के वार्ड संख्या 6 बिशनपुरसारा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री राबिया बानो पर आरोप है कि उन्होंने 2 साल का राशन कोटेदार से मिलकर रोक दिया है। इससे 25 से 30 बच्चों को मिड डे मील के लिए अपने...

सोहावल,संवाददाता। नगर पंचायत खिरौनी के वार्ड संख्या 6 बिशनपुरसारा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ सभासद ने मोर्चा खोल दिया है। सभासद का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री राबिया बानो ने 2 साल का राशन कोटेदार से मिलकर रुकवा दिया है और आंगनबाड़ी का राशन नहीं उठने से बच्चों को मिड डे मील सभासद 25 से 30 बच्चों का भोजन अपने निजी खर्चे से खिलाना पड़ रहा है। सीडीपीओ सोहावल डा.अनीता सोनकर को दिए गए शिकायती पत्र में वार्ड के सभासद रामसहाय का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय विशनपुरसारा नवीगंज में एक मिनी आंगनवाड़ी केंद्र है। यहां का जिम्मा उठाने वाली कार्यकत्री का न आने का समय है और न केंद्र से जाने का समय है।
इन्होने कोटेदार से मिलकर दो वर्ष से आंगनबाड़ी का राशन रोकवा रखा है। दाल,सब्जियां,मसाला आदि का बजट आया था लेकिन म्हणे के बावजूद नहीं मिल पा रहा। इस बाबत सीडीपीओ सोहावल डा.अनीता सोनकर का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है। मामले की जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी। --------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।