Successful Conclusion of NCC Annual Training Camp in Hazaribagh 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हुआ समापन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSuccessful Conclusion of NCC Annual Training Camp in Hazaribagh

10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हुआ समापन

हजारीबाग में 10 दिवसीय एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 10 मई 2025 को संपन्न हुआ। कर्नल एंटनी हेनरी सेल्वम ने प्रेरक संबोधन दिया, जिससे बच्चों में अनुशासन और देश प्रेम की भावना जागृत हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 11 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हुआ समापन

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। 10 दिवसीय एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन 10 मई 2025 को संपन्न हुआ । शिविर सिलवार स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित की गई। समारोह में 22 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एंटनी हेनरी सेल्वम ने काफी प्रेरक संबोधन किया। जिससे बच्चों में अनुशासन देश प्रेम राष्ट्रीयता आदि की भावना जागृत हुई। उन्होंने विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय स्तर की एनसीसी प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों में कैडेटों को प्रशिक्षित करने के शिविर के मिशन की सफलता पर भी जोर दिया। साथ ही कैडेटों को न केवल शारीरिक शक्ति और मानसिक सहनशक्ति विकसित करने के उनके दृष्टिकोण को भी सामने लाया गया।

उन्होंने कैडेटों से आग्रह किया कि वे छात्र के रूप में अपने दैनिक जीवन में शिविर के दौरान विकसित किए गए अनुशासन और समय की पाबंदी को बनाए रखें और इन मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें। उनके मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल को सीडीटी द्वारा अच्छी तरह से आत्मसात किया गया। जिससे बच्चों में आपात स्थितियों से निपटने का आत्मविश्वास जगा। कार्यक्रम के दौरान, ड्रिल, फायरिंग, वाद-विवाद, खेल आदि सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक प्रदान किए गए। इस पर शिक्षण शिविर में डीएवी के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन करते हुए की पदकों और पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।