CUET UG Admit Card Download : सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड cuet.nta.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक
CUET UG Admit Card : एनटीए ने उन्हीं परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए हैं जिनकी परीक्षा 13 मई से 16 मई तक है। परीक्षार्थी cuet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET UG Admit Card : एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। परीक्षार्थी cuet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल एनटीए ने उन्हीं परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए हैं जिनकी परीक्षा 13 मई से 16 मई तक है। शेष अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बाद में सही समय पर जारी होते रहेंगे। आपको बता दें कि विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से 3 जून के बीच आयोजित होने जा रही है। पहले इसकी शुरुआत 8 मई से होनी थी। 7 मई को एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है।
CUET UG Admit Card : सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
- कैप्चा कोड डालकर सब्मिट करें। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
इस बार सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा से डीयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश की विभिन्न 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा।
संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी इस बार पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।
इस बार सीयूईटी यूजी 2025 में वैकल्पिक प्रश्नों का सिस्टम खत्म कर दिया गया है। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। पिछले वर्ष सभी परीक्षा पत्रों के लिए 50 में से 40 प्रश्न पूछे गए थे तथा जनरल टेस्ट के लिए 60 में से 50 प्रश्न (10 प्रश्नों की चॉइस) प्रश्न पत्र में थे। यानी अब सब प्रश्न कंपलसरी होंगे।
सीयूईटी यूजी 2025 में परीक्षाओं के लिए 60 मिनट की समान अवधि होगी। पहले सीयूईटी पेपरों की अवधि 45 मिनट और 60 मिनट होती थी। हर टेस्ट पेपर में 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक और गलत के लिए 1 अंक कटेगा।