विधानसभा चुनाव की तैयारी को ले बीएलओ का प्रशिक्षण हुआ शुरू
मुंगेर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारियों को तेज कर दिया है। शनिवार से बीएलओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि मतदाता सूची अद्यतन और निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित...

मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिले के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को शनिवार से प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची अद्यतन, सत्यापन और अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों में पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित की जा सके। ज्ञात हो कि, मुंगेर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1004 बीएलओ कार्यरत हैं। इनमें से पहले चरण में 10 से 14 मई तक मुंगेर की तीनों विधानसभा सीटों के कुल 438 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें मुंगेर विधानसभा के 167, जमालपुर के 134 तथा तारापुर के 137 बीएलओ शामिल हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईआईआईडीईएम, दिल्ली से विशेष रूप से प्रशिक्षित तीन एएलएमटी/ बीएलओ के द्वारा तीनों विधानसभा के बीएलओ को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में संबंधित बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) भी सहभागी रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक के द्वारा बीएलओ को मतदाता सूची से संबंधित गहन प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत बीएलओ को फार्म 1 से 16 तक की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें निर्वाचन से संबंधित अद्यतन नियमों, प्रक्रिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रयोग की भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही, निर्वाचन सूची के त्रुटिरहित संकलन, संशोधन और मतदाता पहचान पत्र से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त चुनावी वर्ष होने के कारण सभी बीएलओ को समय पर चुनाव संबंधी सभी सूचनाएं उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया गया। प्रशिक्षण में शामिल बीडीओ ने भी बीएलओ को महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश दिया। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार यह प्रशिक्षण आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण के पश्चात शेष बीएलओ को भी चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के माध्यम से बीएलओ को न केवल अपनी भूमिका के प्रति सजग किया जाएगा, बल्कि तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर चुनावी प्रक्रिया को सशक्त और सुचारू बनाने में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।