आगजनी की घटना में शामिल एक और माओवादी समर्थक को पुलिस ने भेजा जेल
चंदवा थाना क्षेत्र के तुरीसोत वन क्षेत्र में सीएमपीडीआई के सर्वेक्षण साइट पर आगजनी में शामिल माओवादी समर्थक नरेंद्र गंझु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह फरार था और माओवादी मनोहर गंझु को मदद कर रहा...

चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरीसोत वन क्षेत्र में सीएमपीडीआई के सर्वेक्षण साईट पर हुई आगजनी की घटना में शामिल एक और माओवादी समर्थक नरेंद्र गंझु पिता सुलेश गंझु तुरीसोत (चंदवा) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक माओवादी मनोहर गंझु को खाना खिलाने,रास्ता बताने, अपने मोबाइल फोन से दूसरे माओवादियों से बात कराने और तुरीसोत जंगल में चल रहे सीएमपीडीआई के साइट पर आगजनी की घटना में शामिल होने का आरोप है। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।
पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चला कर युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने युवक के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है।छापेमारी दल में चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह,पुअनि रवींद्र कुमार सिंह,पुअनि अजीत कुमार, पुअनि श्रवण कुमार,सैट 44 चंदवा थाना के सशत्र बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।