ट्रैक्टर-ट्रॉली, 50 हजार लूटने के मामले में नहीं हुई कार्रवाई
Badaun News - कुंवरपुर चांदन के प्रमोद कुमार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने पांच दिन में कोई कार्रवाई नहीं की। प्रमोद ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है। 5 मई को भूसा बेचकर...

क्षेत्र के गांव कुंवरपुर चांदन के रहने वाले प्रमोद कुमार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित ने एसएसपी, पुलिस उप महानिदेशक बरेली और डीएम को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है। प्रमोद ने बताया कि वह पांच मई को अलीगढ़ के छर्रा से भूसा बेचकर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर लौट रहा था। फतेहपुर गंगा बांध के पास दुबारी कलां गां जनपद संभल समेत करीब आधा दर्जन युवकों ने रास्ता रोक लिया। आरोप है कि तमंचे के बल पर आरोपी उसका ट्रैक्टर-ट्रॉली, भूसे के 50 हजार रुपये, मोबाइल फोन छीन ले गए और उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए।
आरोप है कि घटना की लिखित सूचना जरीफनगर थाने में दी गई, लेकिन अब तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई और न ही मुकदमा दर्ज किया गया। थक हारकर उसने अब उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार का कहना है कि पीड़ित प्रमोद पर एक लाख 10 हजार रुपये की उधारी थी, जिसे न चुकाने पर दूसरे पक्ष ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोक ली। ट्रैक्टर-ट्रॉली फिलहाल थाना परिसर में खड़ी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।