Tourists Struggle for Drinking Water in Betla Park Due to Broken RO Machine बेतला पार्क का आरओ खराब, पर्यटक परेशान , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTourists Struggle for Drinking Water in Betla Park Due to Broken RO Machine

बेतला पार्क का आरओ खराब, पर्यटक परेशान

बेतला के रिसेप्शन सेंटर में आरओ मशीन खराब होने के कारण पर्यटकों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। पर्यटकों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, जिससे उनकी असुविधा बढ़ रही है। हाल ही में इस समस्या को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 11 May 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
 बेतला पार्क का आरओ  खराब, पर्यटक परेशान

बेतला, प्रतिनिधि । पर्यटकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए बेतला के रिसेप्शन सेंटर में लगाया गया आरओ मशीन पिछले कई दिनों से खराब है। उसे अबतक ठीक नहीं कराए जाने से बेतला पार्क घूमने आए पर्यटकों को प्यास बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पर्यटकों को इस बात का बेहद मलाल होता है कि पीटीआर प्रबंधन द्वारा निर्धारित सभी तरह के शुल्क चुकाने के बाद भी उन्हें अपनी प्यास बुझाने से लेकर कई अन्य जरूरतों के पानी के लिए बेतला में दर-दर भटकना पड़ता है। वहीं पानी को लेकर पर्यटकों का वनकर्मियों के साथ तीखी नोंकझोंक होने की घटना लोगों को प्रायः सुनने को मिलती रहती है।

अभी हाल ही में रांची और रामगढ़ के सैलानियों ने बेतला में पानी की समस्या होने को लेकर वहां मौजूद वनकर्मियों के साथ जमकर हंगामा किया था। मालूम हो कि हर वर्ष बेतला पार्क में हजाराें पर्यटक आते हैं इधर मामले में रेंजर उमेश कुमार दुबे ने कहा कि पिछले दिनों केबुल बिछाने के दौरान मजदूरों ने रिसेप्शन सेंटर के पास के पाईप को काट दिया था। इसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।