TNDGE Tamil Nadu HSC results on tnresults.nic.in check your marks here TN Board 12th Result : तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़TNDGE Tamil Nadu HSC results on tnresults.nic.in check your marks here

TN Board 12th Result : तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) तमिलनाडु आज, 8 मई को सुबह 9 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
TN Board 12th Result : तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

TN Board 12th Result : सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) तमिलनाडु ने आज 8 मई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी ऑडिटोरियम में रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टू़डेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 3 से 25 मार्च, 2025 तक किया गया था। परीक्षा सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

सबसे पहले tnresults.nic.in पर जाएं।

होम पेज पर दिए गए 12वीं रिजल्ट लिंक को ओपन करें।

लॉगिन विंडो पर, मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।

सबमिट करें और रिजल्ट देखें।

रिजल्ट पेज को सेव कर लें।

डिजिलॉकर से भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट-

तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के नतीजे सुबह 9:30 बजे से डिजिलॉकर पर उपलब्ध होंगे। डिजिलॅाकर से ऐसे चेक करें रिजल्ट-

results.digilocker.gov.in पर जाएं।

बोर्ड का नाम और फिर अपनी कक्षा चुनें।

मांगी गई लॉगिन डिटेल्स सब्मिट करें।

सबमिट करें और रिजल्ट देखें।

पिछले साल 6 मई को 12वीं का रिजल्ट जारि किया गया था। पिछले साल कुल पास प्रतिशत 94.56 प्रतिशत रहा था।

ये भी पढ़ें:Live: गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक, यहां डालें सीट नंबर
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|