MP Board 12th Result Declared MPBSE 12th Toppers List Check here MP Board 12th Toppers : एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल ने किया टॅाप, लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Board 12th Result Declared MPBSE 12th Toppers List Check here

MP Board 12th Toppers : एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल ने किया टॅाप, लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर

MP Board 12th Result : एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी एमपी बोर्ड रिजल्ट रोल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
MP Board 12th Toppers : एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल ने किया टॅाप, लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर

MPBSE MP Board 12th Result : एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी एमपी बोर्ड रिजल्ट रोल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट इस वर्ष 74.48 फीसदी रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से इसकी औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि रिजल्ट शीट में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट इस वर्ष 74.48 फीसदी रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से इसकी औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि रिजल्ट शीट में बेटियों ने फिर बाजी मारी है।

एमपी बोर्ड 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी टॉपर

सतना की प्रियल द्विवेदी ने एमपी बोर्ड 12वीं में टॉप किया है। प्रियल ने 500 में से 492 नंबर हासिल किए हैं।

टॅापर्स लिस्ट-

1 प्रियल द्विवेदी- 98.4 प्रतिशत, 492 अंक

2 रिमझिम करोठिया 98.2 प्रतिशत 491 ग्वालियर

3 हर्ष पांडे 98.0 प्रतिशत 490 अंक

एमपी बोर्ड 12वीं के स्ट्रीम वाइज टॉपर

आर्ट्स - अंकुर यादव

मैथ्स साइंस ग्रुप : प्रियल द्विवेदी (कुल मिलाकर टॉपर भी)

साइंस बायो ग्रुप : गार्गी अग्रवाल

कॉमर्स : रिमझिम करोथिया

एग्रीकल्चर: हरिओम साहू।

दूसरा चांस जून में- माशिमं की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने कहा, जो छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे 17 जून से दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति के तहत की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जो छात्र असफल हुए हैं, उनका साल खराब नहीं होगा।