New Abhyudaya Coaching Center in Prayagraj s Chaka Block Initiated by District Welfare Officer चाका के बीडीओ को पत्र भेजकर मांगा प्रस्ताव, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Abhyudaya Coaching Center in Prayagraj s Chaka Block Initiated by District Welfare Officer

चाका के बीडीओ को पत्र भेजकर मांगा प्रस्ताव

Prayagraj News - प्रयागराज के चाका ब्लॉक में अभ्युदय कोचिंग शुरू करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बीडीओ को पत्र भेजा है। सीडीओ हर्षिका सिंह ने नई जगह देखने का निर्देश दिया। यह कोचिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 6 May 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
चाका के बीडीओ को पत्र भेजकर मांगा प्रस्ताव

प्रयागराज। चाका ब्लॉक में अभ्युदय कोचिंग के संचालन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बीडीओ को पत्र भेजा है। प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ हर्षिका सिंह ने चाका ब्लॉक में नई जगह देखने का निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय को दिया था। जिसके बाद समाज कल्याण अधिकारी ने बीडीओ को पत्र जारी किया है। प्रयागराज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों का गढ़ माना जाता है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय कोचिंग की शुरुआत के दिन यह बात कही थी कि कुम्भ 2019 में प्रयागराज आने पर यहीं से उन्हें इस कोचिंग को शुरू करने का विचार आया था।

अब तक यहां पर केवल एक ही कोचिंग संचालित हो रही थी। जो कि पहले जीआईसी में और इस बार केपी इंटर कॉलेज में संचालित होगी। यहां पर यमुनापार के बहुत से परीक्षार्थी हैं जो संसाधानों के अभाव में शहर तक नहीं पहुंच पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीडीओ हर्षिका सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को नई जगह कोचिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चाका ब्लॉक में कोचिंग खोलने के लिए कहा है। इस बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय का कहना है कि निर्देश के क्रम में काम शुरू कराया जा जाएगा। जगह ऐसी रखी जाएगी, जहां तक प्रतियोगियों का पहुंचना संभव हो और फर्नीचर भी पर्याप्त हों। इसके अनुसार नई फैकेल्टी का भी चयन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।