रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद में मारपीट, दंपती घायल
Amroha News - गजरौला। रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मारपीट में दंपती घायल हो गया, अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 6 May 2025 11:07 AM

रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मारपीट में दंपती घायल हो गया, अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर के मोहल्ला मायापुरी निवासी राकेश व बिजेंद्र के बीच 500 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार देर शाम भी दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसमें मारपीट होने लगी। आरोप है कि बिजेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर राकेश व उसकी पत्नी अनीता को मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी फरार हो गए। घायल दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।