मेट गाला में शाहरुख, प्रियंका के लुक देखकर फैंस को याद आई डॉन और रोमा, बोले-क्या गजब इत्तेफाक है
Met Gala 2025: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा मेट गाला 2025 के आउटफिट को लेकर चर्चाएं हो रही है।दरअसल, प्रियंका का पोल्का डॉट वाला आउटफिट और शाहरुख खान ब्लैक आउटफिट लुक कुछ वैसा ही है जैसा सालों पहले इन एक्टर्स ने डॉन के प्रमोशन के दौरान कैरी किया था।

शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा इस समय अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला में धमाका कर रहे हैं। एक्टर्स ने ब्लू कार्पेट पर ग्रैंड एंट्री ली। अब सोशल मीडिया पर इनके आउटफिट्स के चर्चे हो रहे हैं। खास बात ये है कि प्रियंका के पोल्का डॉट आउटफिट और शाहरुख के ब्लैक आउटफिट लुक ने फैंस को फिल्म डॉन के दिनों की याद ताजा कर दी है। कुछ इसी तरह के लुक में एक्टर्स साल 2007 में अपनी फिल्म डॉन को प्रोमोट करते हुए नजर आए थे।
शाहरुख-प्रियंका के आउटफिट पर चर्चा
प्रियंका और शाहरुख ने 2006 में आई अपनी फिल्म डॉन की रिलीज के कुछ महीनों बाद 2007 में दिल्ली में एक पोलो मैच में हिस्सा लिया था। उस दौरान प्रियंका ने काले और सफेद रंग की पोल्का-डॉटेड हॉल्टर-नेक ड्रेस पहनी थी, जबकि शाहरुख ने काले रंग का सूट पहना था। अब दोनों मेट गाला के ब्लू कार्पेट पर कुछ इसी तरह के लुक में नजर आए जो रेडिट पर चर्चा का विषय बन गया है। एक्टर्स के इन आउटफिट की समानता को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चाएं हो रही है। यूजर्स दोनों के अफेयर के बारे में कमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ ने इन्हें मेट गाला में साथ देखने की इच्छा जताई है।
अफेयर की थी खबर
प्रियंका और शाहरुख ने फिल्म डॉन और डॉन 2 में साथ काम किया है। दोनों की सफल फिल्में रहीं थीं। इन फिल्मों के दौरान दोनों स्टार्स के अफेयर की खबर सामने आई थी। प्रियंका ने विदेशी मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की जैकेट को अपने एक्स की जैकेट बताया था। हालांकि, खुलकर दोनों ने अपने अफेयर पर चुप्पी नहीं तोड़ी। अब दोनों मेट गाला का हिस्सा बने हैं। हालांकि, अभी तक इन्हें साथ नहीं देखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।