IPL 2025 में घटिया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम बने तो? आइसलैंड क्रिकेट ने बना दी, देखिए लिस्ट
आइसलैंड क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने आईपीएल में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की खिल्ली उड़ाई है। उसने ऐसे खिलाड़ियों की 12 सदस्यों वाली एक टीम चुनी है। उसने इस टीम को नाम दिया है ‘आईपीएल 2025 के फ्रॉड और ठगों की टीम’
आईपीएल 2025 में कई स्टार क्रिकेटर अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उनकी फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर पानी की तरह करोड़ों रुपये बहाए हैं। अगर खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन बनाई जाए तो कैसी बनेगी? कप्तान कौन होगा? इम्पैक्ट प्लेयर कौन होगा? आप भी अपने-अपने हिसाब से ऐसी प्लेइंग इलेवन बनाइए और उसकी तुलना कीजिए आइसलैंड क्रिकेट की बनाई टीम से। उसने जो टीम बनाई है, उसके कप्तान ऋषभ पंत हैं।
आइसलैंड क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने 12 खिलाड़ियों की टीम चुनी है। इसमें कप्तान चुना गया है लेकिन उप कप्तान नहीं। एक इम्पैक्ट प्लेयर भी चुना है। आइसलैंड क्रिकेट के सोशल मीडिया हैंडल की पहचान क्रिकेट से जुड़े मामलों पर बहुत ही निर्मम पोस्ट करने वाले की रही है।
आइसलैंड क्रिकेट ने आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम को वैसे नाम भी बहुत खराब दिया है। उसने टीम का नाम 'आईपीएल 2025 के फ्रॉड और ठगों की टीम' रखा है।
12 खिलाड़ियों की इस टीम में 5 तो अकेले चेन्नई सुपर किंग्स के हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के 2 खिलाड़ी हैं। इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, आरसीबी, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स से एक-एक खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है। आइसलैंड क्रिकेट के सोशल मीडिया पोस्ट को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
कैसी है टीम?
- राहुल त्रिपाठी
2. रचिन रविंद्र
4. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर)
6. ग्लेन मैक्सवेल
7. एल लिविंगस्टोन
8. दीपक हुड्डा
9. आर अश्विन
10. एम पथीराना
11. मोहम्मद शमी
12. (नो) इम्पैक्ट प्लेयर-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।