gujarat titans vs mumbai indians ipl why gt must be careful of suryakuamar yadav MI vs GT : गुजरात टाइटंस को सूर्यकुमार यादव से रहना होगा बचकर; टीम के खिलाफ SKY का है जबरदस्त रिकॉर्ड, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025gujarat titans vs mumbai indians ipl why gt must be careful of suryakuamar yadav

MI vs GT : गुजरात टाइटंस को सूर्यकुमार यादव से रहना होगा बचकर; टीम के खिलाफ SKY का है जबरदस्त रिकॉर्ड

आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में शामिल मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े में होने वाला मुकाबला काफी अहम है। दोनों टीमें इसमें जीतना चाहेगी। गुजरात टाइटंस को सूर्यकुमार यादव की विध्वंसक बल्लेबाजी से बचकर रहना होगा क्योंकि उसके खिलाफ उनका रिकॉर्ड बहुत ही खतरनाक है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
MI vs GT : गुजरात टाइटंस को सूर्यकुमार यादव से रहना होगा बचकर; टीम के खिलाफ SKY का है जबरदस्त रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। टॉप की 4 टीमों 14 से 16 अंक तक बटोर चुकी हैं लेकिन प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं हो पाया है। ऐसे मोड़ पर मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहम मुकाबला होने जा रहा है। टॉप 4 में शामिल दोनों टीमों में जो भी इस मैच को जीतेगी, आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। गुजरात टाइटंस के लिए मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव बहुत बड़े सिरदर्द साबित हो सकते हैं। रिकॉर्ड तो यही बता रहे।

आईपीएल 2025 का काफी अहम मुकाबला

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान में भिड़ने जा रही हैं। मुंबई अब तक 11 मैच में 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस के 10 मैच में ही 14 अंक हैं और वह नेट रनरेट के मामले में मुंबई से पीछे है। पॉइंट्स टेबल में वह चौथे स्थान पर काबिज है। गुजरात टाइटंस इस मैच में जीत के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी लेकिन सूर्यकुमार यादव उसके लिए एक बड़ी चुनौती होंगे।

गुजरात के खिलाफ गरजता है सूर्या का बल्ला

एक बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव को विरोधी टीम के रूप में गुजरात टाइटंस काफी रास आती है। सूर्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 पारियों में 62 के शानदार औसत से 248 रन ठोके हैं। इनमें एक अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है। गुजरात के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी पारी 103 रन नॉट आउट की है। उसके खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट भी 180 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।