Top 5 Captains With Most Wickets in IPL History SRH Skipper Pat Cummins Breaks Anil Kumble Record IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 कप्तान, पैट कमिंस ने अनिल कुंबले को धकेला; जानें कौन है नंबर-1
Hindi NewsफोटोखेलIPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 कप्तान, पैट कमिंस ने अनिल कुंबले को धकेला; जानें कौन है नंबर-1

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 कप्तान, पैट कमिंस ने अनिल कुंबले को धकेला; जानें कौन है नंबर-1

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 कप्तानों की लिस्ट में तीन भारतीय हैं। पैट कमिंस ने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

Md.Akram Tue, 6 May 2025 05:27 PM
1/5

पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाप कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कमिंस ने एक धांसू कारनामा अंजाम दिया है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तानों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह बतौर कप्तान अब तक 27 मैचों में 31 विकेट ले चुके हैं।

2/5

अनिल कुंबले

कमिंस ने पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को लिस्ट में चौथे पायदान पर धकेल दिया है। कुंबले ने आईपीएल में कप्तान के रूप में 36 मुकाबलों में 30 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 2010 और 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कमान संभाली।

3/5

आर अश्विन

धाकड़ स्पिनर आर अश्विन पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 28 मैचों में 25 शिकार किए। अश्विन ने आईपीएल 2018-19 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की कप्तानी की। वह फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं, जिसकी बागडोर एमएस धोनी के पास है।

4/5

शेन वॉर्न

आईपीएल में कप्तान के रूप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम दर्ज है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर वॉर्न ने 55 मुकाबलों में 57 विकेट झटके। उन्होंने 2008 से 2011 तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की। उनकी अगुवाई में राजस्थान ने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था।

5/5

हार्दिक पांड्या

वॉर्न के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नंबर पर है। पांड्या आईपीएल में बतौर कप्तान 55 मैचों में 35 विकेट ले चुके हैं। वह फिलहाल मुंबई इंडियंस की बागडोर संभाल रहे हैं। पांड्या ने इससे पहले गुजरात टाइटंस की कप्तानी की और एक बार ट्रॉफी जीती।