Government Campaigns to Prevent Road Accidents Focus on Youth Awareness वाहनों एवं स्कूलों में पुलिस ने सड़क सुरक्षा के दिए टिप्स, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGovernment Campaigns to Prevent Road Accidents Focus on Youth Awareness

वाहनों एवं स्कूलों में पुलिस ने सड़क सुरक्षा के दिए टिप्स

Moradabad News - केंद्र एवं राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चला रही हैं। विशेषकर युवा पीढ़ी को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। मंगलवार को, पुलिस के दिशा-निर्देश में जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 6 May 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
वाहनों एवं स्कूलों में पुलिस ने सड़क सुरक्षा के दिए टिप्स

केंद्र एवं राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने लेकर अभियान चला रही हैं। इसके लिए विशेष कर युवा पीढ़ी को बिना हेलमेट एवं अन्य गलतियों की जानकारी दे रहे हैं,जिसके चलते देश भर में प्रतिवर्ष लाखों लोगों को मौत के मुंह में जाना पड़ता है। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे मिशन सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दुर्घटना से सुरक्षा के संबंध में प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा,वरिष्ठ उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह एवं अन्य स्टाफ के द्वारा थाना क्षेत्रार्न्गत यातायात के सुचारू रूप से आवागमन को वाहनों / मुख्य मार्गों / पेड़ों/ पोल पर सड़क से सुरक्षा को रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गये।

वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज, पसियापुर पदार्थ में जागरूकता अभियान चला कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को पंपलेट वितरित कर यातायात के नियमों का पालन करने को जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा प्रचार- प्रसार के लिए सभी से अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई। इस दौरान कॉलेज के प्रबंध जगदीश प्रसाद सक्सेना, वरिष्ठ उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह एवं शिक्षक धर्मवीर सिंह , निर्वेश कुमारी, पुष्पा रानी, जयपाल सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।