Increased Security Measures After Pahalgam Attack Railway Stations and Public Places Under Strict Surveillance पहलगाम हमला : सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ी चौकसी, रखी जा रही है नजर, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsIncreased Security Measures After Pahalgam Attack Railway Stations and Public Places Under Strict Surveillance

पहलगाम हमला : सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ी चौकसी, रखी जा रही है नजर

--फोटो:--56 पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। खासकर होटलों, लॉज, बस पड़ावों एवं ठहराव के

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 7 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमला : सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ी चौकसी, रखी जा रही है नजर

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। खासकर होटलों, लॉज, बस पड़ावों एवं ठहराव के अन्य स्थानों के साथ रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में लगातार जांच चल रही है। इसी क्रम में पूर्णिया- सहरसा एवं बनमनखी- बिहारीगंज रेलखंड पर जीआरपी एवं आरपीएफ के संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार को रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों पर गहन जांच की गई। इस दौरान आरपीएफ के बनमनखी के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय शंकर एवं जीआरपी के बनमनखी थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से यात्रियों से माइकिंग के जरिए संदिग्ध लोगों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी देने की अपील की।

साथ ही साथ विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में हैण्ड मैटल डिटेक्टर से जांच की गई। आरपीएफ के बनमनखी पोस्ट प्रभारी विजय शंकर ने बताया कि जांच के क्रम में कहीं कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि अभी यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। -हेल्पलाइन नंबर पर दें जानकारी:--- -पूर्णिया जंक्शन- जोगबनी रेलखंड पर सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आरपीएफ के पूर्णिया जंक्शन प्रभारी मो शोएब आलम ने बताया कि जीआरपी के साथ संयुक्त अभियान के तहत पूर्णिया जंक्शन पोस्ट के अन्तर्गत सभी रेलवे स्टेशनों से भिखारियों को हटा दिया गया है। साथ ही बिना टिकट के स्टेशन के भीतर आमजन के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। सभी स्टेशनों एवं ट्रेनों की जांच की जा रही है। उन्होंने ट्रेनों में सफर कर रहे संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वस्तुओं समेत स्टेशनों पर मंडराते संदिग्ध लोगों की सूचना हेल्पलाइन नंबर 130 पर देने की आम जनों से अपील की है। -सड़कों पर वाहनों की हो रही है जांच:-- -एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच चल रही है। यह जांच अपराध नियंत्रण से लेकर संदिग्ध लोगों की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही है। सदर वन के प्रभारी एसडीपीओ सह यातायात डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि वाहन जांच के अतिरिक्त होटलों, लॉजों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस की गश्ती भी इन स्थानों पर बढ़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।