Bihar Scouts and Guides in Supaul Honored for Creative Contributions and National Programs राष्ट्रहित में स्कॉउट की अहम भूमिका, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBihar Scouts and Guides in Supaul Honored for Creative Contributions and National Programs

राष्ट्रहित में स्कॉउट की अहम भूमिका

सुपौल में भारत स्काउट और गाइड ने सकारात्मक कार्यों के लिए प्रशंसा प्राप्त की है। 12 स्काउट और 4 गाइड को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है, जबकि 250 से अधिक को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कैंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 7 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रहित में स्कॉउट की अहम भूमिका

सुपौल, वरीय संवाददाता। सिविल डिफेंस में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला सुपौल की रचनात्मक भूमिका रही है। राष्ट्रहित व समाज हित में किये गये सकारात्मक कार्यों की प्रशंसा हो रही है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के स्काउट गाइड ने रचनात्मक कार्यक्रमों में जरिये जिले का मान सम्मान बढ़ाया है । जिला संगठन आयुक्त सह जिला प्रशक्षिण आयुक्त संजय कुमार झा ने बताया कि जिले के 12 स्काउट और 4 गाइड को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लगभग 250 से अधिक स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । कई राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में जिला के स्काउट गाइड ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

जिला संगठन आयुक्त झा को मैसेंजर ऑफ पीस में शांति दूत में काम करने का मौका मिल चुका है। महर्षि मेंही सत्संग चकला नर्मिली में श्रद्धालुओं की सेवा की। संतमत सत्संग, मतदान केंद्रों पर सेवा शिविर, स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता, प्लास्टिक पर प्रतिबंध सहित अन्य जागरूकता में स्काउट-गाइड अपनी रचनात्मक भूमिका निभा चुकी है। उन्होंने बताया कि भारत स्काउट और गाइड के द्वारा पहलगाम में 22 अप्रैल की हुई आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सुपौल में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च सुपौल उच्च वद्यिालय सुपौल से निकलकर अंबेडकर चौक महावीर चौक स्टेशन चौक होते हुए पुन वापस स्काउट कार्यालय पहुंचा इस मौके पर जिला एथलेटिक संघ के सचिव सर्वेश कुमार झा , खो खो संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार मश्रि स्काउटर गोपाल कुमार झा स्काउटर, सतीश कुमार झा स्काउटर,नेट बॉल के उपाध्यक्ष रंजन सहाय, राज पुरस्कार स्काउट अमन कुमार के साथ सुपौल उच्च माध्यमिक वद्यिालय सुपौल, उत्क्रमित उच्च वद्यिालय मलहनी, उत्क्रमित उच्च वद्यिालय कर्णपुर उत्क्रमित दीवानगंज ,उत्क्रमित उच्च वद्यिालय बिशनपुर चौधरी ,उत्क्रमित उच्च वद्यिालय गिरिधर पट्टी ,उत्क्रमित उच्च वद्यिालय हरिहरपुर, के स्काउट गाइड ने भाग लिया था। इसके अतिरक्ति कई रचनात्मक कार्य किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।