Inauguration of Multipurpose Hall by SP Dr Irshad Raja in Suhwal Police Station अपराधियों से सख्ती से निपटें: एसपी , Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsInauguration of Multipurpose Hall by SP Dr Irshad Raja in Suhwal Police Station

अपराधियों से सख्ती से निपटें: एसपी

Ghazipur News - रेवतीपुर के सुहवल थाना परिसर में 10 लाख रुपये की लागत से बने नए मल्टीपरपज हाल का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने किया। उन्होंने थाना क्षेत्र के कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अपराधियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 7 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
अपराधियों से सख्ती से निपटें: एसपी

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना परिसर में करीब दस लाख की लागत से बने नवनिर्मित मल्टी परपज हाल का उद्घाटन सोमवार की देर शाम को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, आफिस, अभिलेखों आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों आदि से थाना क्षेत्र का हाल जाना और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सबके सहयोग की अपेक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों संग कानून व्यवस्था के स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि अपराध और अपराधियों पर सख्ती से नकेल कसने में किसी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने लम्बित विवेचनाओं के समय से निपटारे का भी निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने इनामी, टाप टेन, हिस्ट्रीशीटर, फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर, प्रमोद कुमार सिंह, अशेषनाथ सिंह, रमेश कुमार पटेल, अशोक मिश्रा, अभिराज सरोज आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।