अलकतरा प्लांट कर्मी की गोली मारकर हत्या, घर से 500 मीटर की दूरी पर घटना
मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के छपरा बंकुल गांव में मिथिलेश कुमार (25) को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपित ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव...

मुजफ्फरपुर मुशहरी, हिटी। मुशहरी थाना क्षेत्र के छपरा बंकुल गांव में मंगलवार रात करीब आठ बजे 25 वर्षीय मिथिलेश कुमार को गोली मार दी गई। घर से 500 मीटर की दूरी पर हुई घटना के बाद आरोपित ने उसे मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची मुशहरी थाने की पुलिस ने परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। गांव के एक ही युवक पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। फिलहाल, वह घर छोड़कर फरार है।
उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी है। मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना पर उनके साथ डीएसपी 2 सकरा मनोज कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से लेकर गोली चलाने वाले आरोपित के घर तक जांच की गई। बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में आपसी वर्चस्व में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस अन्य बिन्दु पर भी जांच कर रही है। बताया कि मिथलेश सासाराम स्थित अलकतरा प्लांट में काम करता था। उसका छोटा भाई भी उसी प्लांट में काम करता है। पिता बॉम्बे महतो घर पर ही रहकर मजदूरी करते हैं। तीन दिन पूर्व मिथलेश पड़ोस के एक परिचित की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था। घटना से पूर्व वह उसी के यहां पूजा मटकोर में भोज खाने गया था। इसी बीच उसी गांव के एक शराब माफिया ने फायरिंग की। गोली मिथिलेश के सीने में गोली लग गई। इसके बाद आनन-फानन में आरोपित ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ गोली से जख्मी मिथिलेश को उठाकार अस्पताल भर्ती कराया। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी देकर सभी भाग निकले। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जब आरोपित को फोन किया तो पहले उसने फोन नहीं उठाया। थोड़ी ही देर बाद वह फोन को बंद कर लिया है। फिलहाल, परिजनों के निशानदेही पर पुलिस ने आरोपितों के घर पर छापेमारी की। उसका घर खुला पाया गया। घर मे कोई मौजूद नहीं था। मिथलेश के परिजनों ने बताया कि आरोपित शराब के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। थानेदार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।