Operation Sindoor Indian Army s Heroic Strike Dismantles 9 Terrorist Bases ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के लिए भारतीय सेना को दी बधाई, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsOperation Sindoor Indian Army s Heroic Strike Dismantles 9 Terrorist Bases

ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के लिए भारतीय सेना को दी बधाई

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना की प्रशंसा की है। बुधवार को न्यूज़ चैनलों पर जानकारी आने के बाद, लोगों ने एयर फोर्स के पराक्रम की सराहना की। भारतीय फाइटर ने पाकिस्तान के नौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 7 May 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के लिए भारतीय सेना को दी बधाई

ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर इलाके के लोगों ने भारतीय सेना की जांबाजी की भरपूर प्रशंसा की है। बुधवार की सुबह विभिन्न न्यूज़ चैनलों के माध्यम से मिली जानकारी के बाद इलाके के लोगों में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चाएं होने लगी। एयर फोर्स जवानों के पराक्रम की चर्चा लोगों ने खुलकर की और कहा कि यह सही समय पर उठाया गया एक बेहतरीन कदम है। पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय फाइटर ने मिसाईल दाग कर नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया। रिटायर्ड एयरफोर्स के जवान बाराचट्टी निवासी प्रहलाद कुमार सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में इस बार पल बढ़ रहे आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर देना है।

भारतीय फौज के इस अभियान पर हमें गर्व है और निश्चित तौर पर विश्व की शक्तिशाली फौज में से एक आने वाले दिनों में भी अपने मिशन को हर हाल में पूरा करेगी। इधर, गांव-देहात के लोगों में भी सेना की इस पराक्रम को लेकर पूरे दिन चर्चाएं होती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।