ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के लिए भारतीय सेना को दी बधाई
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना की प्रशंसा की है। बुधवार को न्यूज़ चैनलों पर जानकारी आने के बाद, लोगों ने एयर फोर्स के पराक्रम की सराहना की। भारतीय फाइटर ने पाकिस्तान के नौ...

ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर इलाके के लोगों ने भारतीय सेना की जांबाजी की भरपूर प्रशंसा की है। बुधवार की सुबह विभिन्न न्यूज़ चैनलों के माध्यम से मिली जानकारी के बाद इलाके के लोगों में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चाएं होने लगी। एयर फोर्स जवानों के पराक्रम की चर्चा लोगों ने खुलकर की और कहा कि यह सही समय पर उठाया गया एक बेहतरीन कदम है। पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय फाइटर ने मिसाईल दाग कर नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया। रिटायर्ड एयरफोर्स के जवान बाराचट्टी निवासी प्रहलाद कुमार सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में इस बार पल बढ़ रहे आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर देना है।
भारतीय फौज के इस अभियान पर हमें गर्व है और निश्चित तौर पर विश्व की शक्तिशाली फौज में से एक आने वाले दिनों में भी अपने मिशन को हर हाल में पूरा करेगी। इधर, गांव-देहात के लोगों में भी सेना की इस पराक्रम को लेकर पूरे दिन चर्चाएं होती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।