आतंकी ठिकानों की तबाही से उरुवा में जश्न
Gangapar News - उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। पहलगाम हमले में हुए निरपराध नागरिकों की मौत का बदला मंगलवार की
पहलगाम हमले में हुए निरपराध नागरिकों की मौत का बदला मंगलवार की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारतीय सेना ने ले लिया। जिस पर पूरे उरुवा ब्लॉक क्षेत्र में जगह जगह जश्न का माहौल रहा। सुबह जैसे ही लोगों को पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर हुए हमले की जानकारी ग्रामीण नागरिकों पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया और भारतीय सेना द्वारा हुई जवाबी कार्रवाई की खुलेमन से तारीफ की। रामनगर बाजार में भाजपा उरुवा मंडल अध्यक्ष संजय केसरी की अगुवाई में दर्जनों भाजपाइयों और गांव के अनेक लोगों द्वारा पहलगाम हमले के बाद मंगलवार की रात को भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत जबाबी कार्रवाई कर आतंकी ठिकानों के तबाह करने की जोरदार प्रसंसा की गई।
हिंदुस्तान की तरफ से आतंकवादियों को तबाह कर उनके ठिकानों को ढेर कर दिए जाने के इस जीत तथा पाकिस्तान के आतंकवादियों को भारतीय सेना द्वारा मुंह तोड़ जवाब देने पर तिरंगा फहरा कर जश्न मनाया गया। हिन्दुस्तान जिंदाबाद,भारतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गये। बाजार के अखिलेश शुक्ल, मुकेश शर्मा, रवि बिंद, भगवान दास प्रजापति, सरजू प्रसाद विश्वकर्मा, मुंगेरी सेठ, मुंसीलाल, मोहित पुष्पाकर सहित अनेक लोगों का कहना था कि पाकिस्तान पूरित आतंकवाद किसी भी मायने में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।