विशेष विकास शिविर में 244 मामलों का हुआ निष्पादन
खोदावंदपुर में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत चार पंचायतों के दलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 672 मामले सामने आए, जिनमें से 244 का तत्काल निष्पादन किया गया। सरकार की 22...

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को खोदावंदपुर प्रखण्ड के चार पंचायतों के दलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर लगाया गया। जिसमें मेघौल, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी एवं बाड़ा पंचायत शामिल है। इन पंचायतों के विभिन्न दलित मुहल्लों में लगाए गए विशेष विकास शिविरों में कुल 672 मामले सामने आए जिसमें 244 मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट कर दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत दलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर लगाया जा रहा है। सरकार की 22 चिन्हित योजनाओं के लाभ से अबतक बंचित रहे दलित परिवारों को इन योजनाओं का लाभ इन विशेष विकास शिविरों के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है।
बीडीओ ने बताया कि शिविर के माध्यम से दलित परिवारों को राशन कार्ड, उज्ज्वला रसोई गैस, विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का नामांकन,जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र,आधार कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,आयुष्मान कार्ड,ई श्रम कार्ड,रोजगार कार्ड,कुशल युवा कार्यक्रम,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, बास भूमि बंदोबस्ती,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, बुनियादी केंद्र योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा ,प्रधानमंत्री स्वच्छ ग्रामीण योजना,प्रधानमंत्री जन धन योजना,लोहिया स्वच्छता योजना,बिजली कनेक्शन का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में प्रखण्ड व अंचलकर्मियों के अलावे विकास मित्र,कृषक सलाहकार,आवास योजना सहायक को लगाया गया है। इस अभियान की मॉनिटरिंग बीडीओ एवं सीओ के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।