woman bit middle aged man lips referred to higher centre in Bettiah Bihar अधेड़ का होठ चबा गई महिला, हायर सेंटर रेफर; अजीबोगरीब कांड से चर्चा का बाजार गर्म, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newswoman bit middle aged man lips referred to higher centre in Bettiah Bihar

अधेड़ का होठ चबा गई महिला, हायर सेंटर रेफर; अजीबोगरीब कांड से चर्चा का बाजार गर्म

रामचंद्र यादव की अपने गांव की ही एक महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने रामचंद्र यादव के होंठ को काटकर मांस अलग कर दिया । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
अधेड़ का होठ चबा गई महिला, हायर सेंटर रेफर; अजीबोगरीब कांड से चर्चा का बाजार गर्म

बिहार के पश्चिम चंपारण की गटना है जहां नवलपुर में एक महिला ने एक अधेड़ के होंठ को दांत से कटकर जख्मी कर दिया। जख्मी अधेड़ की पहचान नवलपुर थाना क्षेत्र के चौबे टोला गांव निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र यादव के रूप में हुई है। स्थानीय योगापट्टी सीएचसी के डॉक्टर आजाद ने बताया कि रामचंद्र यादव का होठ एक महिला के द्वारा काटकर अलग कर दिया गया था। गंभीर हालत को देखते हुए जीएमएसीएच बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है। इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है कि महिला को यह कदम क्यों उठाना पड़ा।

घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है। सीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि घायल को लाया गया था उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसके बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वही इस संबंध में एसआई राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी नहीं मिली है। पीड़ित के द्वारा पुलिस को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:चलती कार में दोस्त को मारी गोली, डेड बॉडी फेंक भागने की कोशिश; भयानक कांड

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र यादव की अपने गांव की ही एक महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने रामचंद्र यादव के होंठ को काटकर मांस अलग कर दिया । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जीएमसीएच में घायल रामचंद्र यादव का इलाज किया जा रहा है। इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है कि महिला ने रामचंद्र यादव को होठ को निशाना क्यों और कैसे बनाया।

ये भी पढ़ें:दूसरे प्रेमी के चक्कर में पहले बॉयफ्रेंड का मर्डर, प्रेमिका ने ही रची साजिश