भागलपुर : रेलवे स्टेशन और यार्ड की बढ़ाई गई सुरक्षा
भागलपुर रेलवे स्टेशन और यार्ड की सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि स्टेशन परिसर में संदिग्ध लोगों पर निगाह रखी जा रही है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम मिलकर सुरक्षा...

भागलपुर। रेलवे स्टेशन और यार्ड की सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है। इस मामले को लगातार रेलवे के वरीय अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा में किसी भी तरह के कोताही नहीं बरतने का दिशा - निर्देश दिए गए हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि स्टेशन और यार्ड में सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है। स्टेशन परिसर में संदिग्ध लोगों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। यार्ड और प्लेटफार्म पर गश्त करवाया जा रहा है। कई चरण में आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा को लेकर जीआरपी से भी मदद ली जा रही है।
आरपीएफ और जीआरपी की टीम कॉर्डिनेशन कर सुरक्षा को लेकर विशेष घ्यान रखें जा रहें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।