UP Board Implements CCTV Surveillance for High School and Intermediate Scrutiny पहली बार सीसीटीवी की निगरानी में होगी कॉपियों की स्क्रूटनी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Board Implements CCTV Surveillance for High School and Intermediate Scrutiny

पहली बार सीसीटीवी की निगरानी में होगी कॉपियों की स्क्रूटनी

Prayagraj News - प्रयागराज में यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराने का निर्णय लिया है। यह बदलाव पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किया गया है। 25 अप्रैल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 8 May 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
पहली बार सीसीटीवी की निगरानी में होगी कॉपियों की स्क्रूटनी

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) भी अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। स्क्रूटनी व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से इस साल अहम बदलाव किए गए हैं। 25 अप्रैल को 10वीं-12वीं का परिणाम घोषित करने के बाद बोर्ड ने 19 मई तक उन परीक्षार्थियों से स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है। पूर्व के वर्षों में आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में तो होती थी लेकिन कई बार परीक्षार्थी उससे भी संतुष्ट नहीं होते थे और हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर कर देते थे।

कोर्ट के निर्देश पर कई बार विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से भी कॉपियां जंचवानी पड़ी है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए बोर्ड ने इस बार व्यवस्था में बदलाव किया है। इसके लिए प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली क्षेत्रीय कार्यालयों में विषय विशेषज्ञों का पैनल बनाया जाएगा। ये विशेषज्ञ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करेंगे और यदि परीक्षार्थी को अंक देने या जोड़ने में चूक हुई है तो उसे दूर करते हुए संशोधित परिणाम दिया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह का कहना है कि किसी प्रकार की चूक से बचने के लिए इस बार विषय विशेषज्ञों का पैनल गठित करते हुए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्क्रूटनी कराई जाएगी। गौरतलब है कि हर साल दस जून तक स्क्रूटनी का परिणाम घोषित कर दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।