what is the secret behind the strong rise in this stock of ashish kacholia s portfolio today आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर में आज जोरदार तेजी का क्या है राज, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़what is the secret behind the strong rise in this stock of ashish kacholia s portfolio today

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर में आज जोरदार तेजी का क्या है राज

Stock Market Today: आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो वाले शेयर Zaggle Prepaid के शेयरों में खरीदारी की होड़ मची है। स्मॉल कैप कंपनी Zaggle Prepaid के शेयरों में जोरदार खरीदारी की वजह कंपनी की एक बड़ी डील है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर में आज जोरदार तेजी का क्या है राज

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो वाले शेयर Zaggle Prepaid के शेयरों में खरीदारी की होड़ मची है। स्मॉल कैप कंपनी Zaggle Prepaid के शेयरों में जोरदार खरीदारी की वजह कंपनी की एक बड़ी डील है। इसमें कंपनी ने ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी के साथ 3 साल का करार किया है। इस खबर के बाद शेयर 7% से ज्यादा चढ़ गए।

Zaggle Prepaid के शेयर सुबह 329.75 रुपये पर खुले और बहुत जल्द 350.60 रुपये के लेवल को टच कर गए। इस दौरान इसने 326.45 रुपये के दिन के निचले स्तर को भी छुआ। 11 बजे के करीब 348 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसका 52 हफ्ते का हाई 591.90 रुपये और इसका एक साल का निचला स्तर 234.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4.68 हजार करोड़ रुपये है।

ग्रांट थॉर्नटन के साथ पार्टनरशिप: Zaggle अब ग्रांट थॉर्नटन के कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को अपना "स्पेंड मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म" ऑफर करेगी। यह डील कॉर्पोरेट्स के खर्चों को मैनेज करने में मदद करेगी।

बता दें पिछले महीने भी कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला था। 30 अप्रैल को Zaggle ने एस्टर डीएम हेल्थकेयर के साथ 1 साल का करार किया था, जिसमें एम्प्लॉयी बेनिफिट्स मैनेज करने की सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव, 24400 के नीचे आया निफ्टी

आशीष कोचलिया का कितना बड़ा दांव

पोर्टफोलियो में हिस्सेदारी: मार्च 2025 तक आशीष कोचलिया के पास Zaggle के 30.03 लाख शेयर (2.24% स्टेक) थे। इस साल का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा नहीं रहा। इस साल अबतक शेयर 36.76% गिरा था, लेकिन पिछले 1 साल में 17% चढ़ा है। कंपनी का बोर्ड 12 मई (सोमवार) को मार्च 2025 तिमाही के नतीजे घोषित करेगा। इन्वेस्टर्स की निगाहें इस पर टिकी हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।