ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, 385 रुपये के पार पहुंच गया शेयर का दाम
ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर 7% से अधिक की तेजी के साथ 386 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर 16 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।

ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर गुरुवार को रॉकेट बन गए हैं। ड्रोन कंपनी के शेयर गुरुवार को बीएसई में 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 386 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर 16 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पावर ट्रांसमिशन सेक्टर में ड्रोन और रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी अप्लाई करने के लिए आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी और रेसोनिया लिमिटेड ने एक समझौते पर दस्तखत किए हैं। यह बात टेकसर्किल की एक रिपोर्ट में कही गई है।
6 महीने में 38% टूट गए हैं आइडियाफोर्ज के शेयर
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) के शेयर पिछले छह महीने में करीब 38 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर 8 नवंबर 2024 को 621.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 मई 2025 को 386 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर करीब 44 पर्सेंट टूट गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 38 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 864.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 301 रुपये है।
672 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ में शेयर का दाम 672 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 26 जून 2023 को खुला था और यह 30 जून 2023 को बंद हुआ। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 567.29 करोड़ रुपये तक का था। ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 7 जुलाई 2023 को बीएसई में 1305.10 रुपये पर लिस्ट हुए थे। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई है। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ टोटल 106.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 85.2 गुना सब्सक्राइब हुआ।