Bihar Under-16 Cricket Tournament Buxar Defeats Rohtas by 19 Runs बक्सर अंडर-16 टीम ने रोहतास को 19 रनों से हराया, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBihar Under-16 Cricket Tournament Buxar Defeats Rohtas by 19 Runs

बक्सर अंडर-16 टीम ने रोहतास को 19 रनों से हराया

बक्सर जिला अंडर-16 टीम ने रोहतास को 19 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। बक्सर ने 212 रन बनाये, जिसमें रुद्र पांडेय ने 71 रन बनाए। रोहतास टीम 193 रन पर ऑल आउट हुई। आदित्य कुमार प्रसाद को 'मैन ऑफ द...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 8 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
बक्सर अंडर-16 टीम ने रोहतास को 19 रनों से हराया

रोचक कृष व अंगद ने तीन-तीन और युवराज ने एक विकेट लिया अंडर-16 की टीम का अगला मैच 14 और 15 मई को होगा बक्सर, निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के खेल मैदान मदनपुर में गुरूवार को खेले गए मैच में बक्सर जिला अंडर-16 टीम ने रुद्रा पांडेय की बल्लेबाजी और आदित्य कुमार प्रसाद की स्पिन गेंदबाजी के दम पर रोहतास अंडर-16 की टीम को 19 रन से पराजित कर पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर टीम ने 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए।

जिसमें रुद्र पांडेय ने 07 चौके की मदद से 71, अभिषेक यादव ने 05 चौके की मदद से 44 और विवेक कुमार ने 02 चौके की मदद से 23 रन बनाए। रोहतास की ओर से कृष व अंगद ने तीन-तीन और युवराज ने एक विकेट लिया। बक्सर के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। वहीं, 213 रनों का पीछा करते हुए रोहतास टीम 35.2 ओवर में 193 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद टीम ने मैच 19 रनों से जीत लिया। रोहतास की ओर से अभिनंदन और युवराज ने 44-44 रन व धीरज ने 39 रन बनाए। बक्सर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य कुमार प्रसाद ने 41 रन पर 04, पीयूष ने 56 रन पर 02, कुमार अनुराग ने 53 रन पर 02 व रुद्र एवं प्रियांशु ने 01-01 विकेट लिया। औरंगाबाद क्रिकेट संघ ने आदित्य कुमार प्रसाद को 'मैन ऑफ द मैच' व रुद्र पांडेय को श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अंडर-16 की टीम का अगला मैच 14 और 15 मई को होगा। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और वरीय खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर पंकज कुमार वर्मा और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।