Gaya City Master Plan Tourism Strategy for Comprehensive Development शहर के समग्र विकास के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya City Master Plan Tourism Strategy for Comprehensive Development

शहर के समग्र विकास के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान

शहर के समग्र विकास के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान शहर के समग्र विकास के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान शहर के समग्र विकास के लिए तैयार किया

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 8 May 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
शहर के समग्र विकास के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान

गया शहर के समग्र विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। टूरिज्म स्ट्रेटेजी मास्टर प्लान को लेकर गुरुवार को नगर निगम सभागार में बैठक की गयी। इस दौरान यूको पार्क, चिड़ियाघर, ट्रैफिक सिग्नल, रोपवे, सड़कों चौड़ीकरण, ड्रेनेज सिस्टम सहित शहर के विकसित बनाने को कई सुझाव दिये गये। मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में हुये महत्वपूर्ण बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, सशक्त स्थाई समिति सदस्य मोहन श्रीवास्तव, पार्षद, उपनगर आयुक्त व कंसल्टेंट एजेंसी के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अनुराग पांडेय, नवनीत राज, चंद्रिमा दत्त आदि मौजूद रहे। मेयर ने कहा कि पर्यटन विभाग शहर के समग्र विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रहा है।

बैठक में मास्टर प्लान के लिए महत्वपूर्ण कई सुझाव दिए गए। इनमें महत्वपूर्ण ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात, चिड़ियाघर, विष्णुपद से सीता कुंड रोपवे का निर्माण, यूको पार्क, पार्को व तालाबों का बेहतरीन सौंदर्यीकरण, अंडर ग्राउंड बिजली तार, सड़को का चौड़ीकरण, रामशिला पहाड़ स्थित रोपवे सहित कई प्रकार के सुझाव दिए गए हैं। पार्षदों ने शहर के विकास के लिए दिया सुझाव सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव बताया कि पर्यटन विभाग के द्वारा गया और बोधगया के समग्र विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार की जा रही है। इसी के तहत निगम के सभी जनप्रतिनिधियों के बीच कंसल्टेंट एजेंसी आइपीइ ग्लोबल के टीम के साथ विस्तृत रूप से चर्चा और योजनाबद्ध शहरी विकास के लिए सुझाव दिए गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।